Powered By Blogger

Saturday, February 22, 2014

दिलीप कुमार एवं सायरा बानु ~~एक दृष्टि (कॉपी)

सनद रहे कि श्रीकांत तिवारी यानि मेरा जन्म २-जनवरी-१९६६ को हुआ ताकि खुशियाँ सबके क़दम चूमें!! सबकी मुरादें पूरी हों!!

माँ तुझे सलाम!!

११ दिसंबर १९२२ को जन्मने वाले मोहम्मद यूसुफ खान एक फलों  के व्यापारी, "क़िस्सा ख़वानी बाज़ार, पेशावर" {आज का खैबर पख्तुंख्वा , पाकिस्तान है}लाला गुलाम सरवर की संतान हैं ; उन दिनों जिनके पेशावर और देओलाली (महाराष्ट्र, भारत) में फलों के अपने उद्यान थे! १९३० के उतरार्ध में यह परिवार बम्बई आ गया! यूसुफ खान की शिक्षा देओलाली के प्रतिष्ठित बामेस स्कूल में शुरू हुई थी। १९४० के क़रीब यूसुफ खान ने पुणे में अपनी एक कैंटीन खोली और सूखे मेवों की सप्लाई से अपना करियर शुरू किया। यहीं देविका रानी ने अपने पति हिमांशु राय के साथ यूसुफ खान को -" औंध-मिलिट्री कैंटोन्मेंट "-, पुणे में पहली दफा देखा, और उनके व्यक्तित्व से इतनी प्रसन्न और प्रभावित हुईं कि उन्हें अपनी एक फ़िल्म के लिए बतौर नायक कास्ट कर लिया! इस तरह यूसुफ खान आधुनिक बॉलीवुड के प्रारंभिक नायकों में से एक नामचीन व्यक्तिव बने! शशिधर मुखर्जी इस भारतीय फ़िल्मी दुनियाँ में दिलीप साहब के मेंटोर कि भूमिका निभाई; और इनके मार्गदर्शक और आदरणीय बन गए!! फिल्मों के हिंदी लेखक भगवति चरण वर्मा ने यूसुफ खान को उनका फ़िल्मी नामकरण " दिलीप कुमार " रखा ; जिनकी {यूसुफ की}यह भी प्रतिभा थी कि वे एक भाषाविद् भी निकले जिन्हें "हिन्दको" (पेशावर कि घरेलु भाषा); "उर्दू", "हिंदी", "अग्रेजी", एवं "पश्तो" पर पूर्ण अधिकार था! __और इस तरह १९४४ कि हिंदी फ़िल्म "ज्वर भाटा" से भारतीय भूमंडल के विश्वप्रसिद्ध महानायक -दिलीप कुमार- का आम जनों के हृदय में पदार्पण हुआ। १९५३ में ही अपने वैवाहिक जीवन और अपनी भवितव्य भार्या के विषय में पूछने पर एक बार दिलीप साहब ने इन शब्दों में अपने विचार प्रकट किये थे : "जीवन-संगिनी के तौर पर मुझे ऐसे ज़िंदादिल हमसफ़र की तलाश है, जो मुझे, मेरे परिवार, मेरे दोस्तों व इंसानियत के प्रति मेरी ड्यूटी के बीच न आये। मुझे अल्ट्रा-आधुनिक संगिनी नहीं चाहिए, जिसका यक़ीन स्वार्थी सोच व अप्रासंगिक और अप्रचलित पड़ चुकी भावनाओं में हो।" …जैसे युगों बीत गए हों, १९६० के पूर्वार्ध तक सायरा बानु नाम की कोई हस्ती उनकी ज़िन्दगी से बहुत दूर थी!!…

......२३ अगस्त १९४४ को जन्मने वाली सायरा बानु अपने ज़माने कीं मशहूर अदाकारा नसीम बानु एवं फ़िल्म प्रोड्यूसर मियाँ एहसान-उल-हक़ की पुत्री हैं। जिनका पूरा बचपन लगभग लंदन में व्यतीत हुआ! जहाँ से वे finishing school चलीं गईं ! [A finishing school (or charm school) is a school for young people, mostly women, that focuses on teaching social skills and cultural norms as a preparation for entry into adult society The name reflects that it follows on from ordinary school and is intended to complete the educational experience, with classes primarily on etiquette. It may consist of an intensive course, or a one-year programme. In Tsarist Russia it was known as the Institute for Noblewomen.] इनके माता-पिता के आपसी सम्बन्ध तल्ख़ थे! फिर भी दोनों ने मिलकर १९४० में "ताज़-महल पिक्चर्स" नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी खोली! इसके बाद सायरा जी का जन्म हुआ!! फिर देश का बँटवारा हो गया; पिता पकिस्तान चले गए और माता हिंदुस्तान में रह गईं!! हालाँकि बाद में वे लन्दन चली गईं!! वहीँ लन्दन में सायरा जी और उनके भाई सुलतान की शिक्षा-दीक्षा शुरू हुई! १९५९ में सायरा जी लन्दन से भारत वापस आईं!! १९६० में अपने करियर का आगाज़ किया! १६-वर्षीय सायरा ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की, और १९६१ में उनकी पहली फ़िल्म "जंगली" शम्मी कपूर साब के साथ रिलीज़ हुई। सायरा जी स्वयं बतलातीं हैं कि उन्हें खुद में फिल्मों में अभिनय करने का कोई अनुभव-ज्ञान और प्रतिभा नहीं समझी थी, जिसे उन्होंने अपनी कठिन मेहनत और लगन से सीखा!! भारतीय नृत्य की वह हर विद्या सीखी जो एक भारतीय अभिनेत्री का वास्तविक आभूषण है। इससे उन्हें यह लाभ मिला कि उनका शुमार उस दौर की सबसे सफलतम और सर्वोच्च श्रेणी कि अभिनेत्रियों में हो गया! यहीं से सायरा जी की फ़िल्मी सफ़र ने असली रफ़्तार पकड़ी! भारतीय सिने-दर्शकों में यह एक चहेती अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो गईं। १६-वर्ष की नादान किशोरी की पहली ही फ़िल्म "जंगली" ने ही उस समय समस्त भारतीय सिने-दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ा गई थी!! जो बाद में उन्हें एक शानदार पैडस्टल पर खड़ा होने में सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध हुआ। मैंने इस फ़िल्म जंगली को पहली बार (२०१३ की गर्मियों में) जब देखा तब मुझे इनके बारे में कोई ज्ञान नहीं था ; मुझे इनके अभिनय में सादगी और नज़ाक़त ही दिखी; वैसी कोई बात नहीं जो यह संकेत देता हो कि इस लड़की को अभी ट्रेनिग जैसी क्लासेज की जरूरत है!! जो भी हो, सायरा जी ने भारतीय भाषाओं, हिंदी-उर्दू, की भी बाक़ायदा तालीम हासिल की। जो उनके संवाद सदायगी में काफी सहायक सिद्ध हुईं! मैंने नोट किया है कि अन्य अभिनेत्रियों के साथ सायरा जी का भी अपना एक ख़ास ब्लेंड था और वह था/है उनका नाक चढ़ा कर झुंझलाना और झुंझलाकर :"ऊं_हुँह! उफ्फ !!!" बोलना उनकी एक ख़ास नज़ाक़त की मिसाल है, जो बतलाता है कि _'हाँ, यही सायरा बानु हैं!' सायरा जी अपनी किशोरावस्था से ही दिलीप साब की फ़िल्में देखती-देखती उनको श्रद्धा से निहारने लगीं थीं ; जो बाद में प्रेमांकुर से होते हुए उनकी अपनी तरफ से "मुहब्बत" में तब्दील हो गई!! उसी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावज़ूद वे अबतक दिलीप साब के ना रू-ब-रू हो सकीं थीं, ना ही अबतक उन्हें किसी ने दिलीप साब की फिल्मों में उन्हें कास्ट किया। सायरा जी ने कई पार्टियाँ दीं जिनमें लगभग सभी आते, नहीं आते थे तो सिर्फ दिलीप साहब!! लगता है जैसे वक़्त कोई इम्तिहान ले रहा था!! सायरा जी की फ़िल्मी जोड़ी शम्मी कपूर, और धर्मेन्द्र तो कभी जॉय मुखर्जी से होते हुए हमारे जुबली कुमार यानि 'राजेंद्र कुमार' के साथ ज्यादा जमने लगी थी!! तरुणावस्था से ही जिसके वे सपने देखा करतीं थीं वह उसी (फ़िल्मी) संसार में होने के बाद भी क़रीब नहीं आये थे!! १९६१ से १९६६ तक सायरा जी ने भारतीय फ़िल्म जगत के कई दिग्गजों के साथ काम किया, देव आनंद (Pyar Mohabbat 1966); से लेकर धर्मेन्द्र और मनोज कुमार के साथ (Shaadi 1962); फिर विश्वजीत के साथ (April Fool 1964 ); जॉय मुखर्जी के साथ (Door Ki Awaaz 1964; Saaz aur awaaz 1966 ; Yeh Zindagi Kitni Haseen Hai 1966 ; Shagird 1967) महान राजकपूर साहब के साथ Diwana (1967) ; जुबली कुमार उर्फ़ राजेंद्र कुमार के साथ Ayee Milan Ki Bela (1964 यह फ़िल्म इकलौता उदाहरण है जिसमें धर्मेन्द्र खलनायक बन गए!) शम्मी कपूर साब के साथ तो Junglee (1961) से इनके फ़िल्मी कैरियर  की शुरुआत ही हुई थी, फिर Bluff Master (1963) __लेकिन दिलीप कुमार के साथ काम करने का उनका सपना अधूरा ही रहा, वे अब तक उनके आस-पास कहीं नहीं थे !!!!! उसकी वजह यह थी कि दिलीप कुमार उनके काम का हवाला देकर अपने अपोज़िट कास्ट नहीं करवाना चाहते थे!! जबकि सायरा जी दिलीप कुमार  की फ़िल्में देखतीं थीं, और उनकी दीवानी थीं!! वे दिलीप कुमार की इतनी बड़ी फैन थीं कि "मिसेज़ दिलीप कुमार" होना चाहतीं थीं! …लेकिन कुछ इन्हीं दूरियों की वजह से फिल्मकारों ने उस वक़्त के, दिलीप साहब के बाद के, सुपर-स्टार राजेन्द्र कुमार के साथ कास्ट करने लगे, जो अबतक कोई ज्यादा फ़िल्में नहीं थीं!! फिर भी इत्तफ़ाक़न दोनों की  ऑन-स्क्रीन जोड़ी पब्लिक को पसंद पड़ने लगी! उनकी सभी फ़िल्में हिट रहीं! गॉसिप लिखने वालों को 'मसाला' भी मिलने लगा! "इन्हीं लोगों ने"_राजेन्द्र कुमार और सायरा बानु के बीच रोमांस की गप्प उड़ा दी!! जो इनकी माताजी को ख़ास चिंतित करने लगीं जो एक समस्या-सी बन गई, जबकि न राजेन्द्र कुमार की तरफ से ऐसी कोई बात थी न सायरा जी की तरफ से!! फिर भी माताजी की चिंता ज़ायज़ थी!! वजह यह थी कि राजेन्द्र कुमार शादीशुदा ही नहीं बाल-बच्चेदार व्यक्ति थे!! माताजी (नसीम बानु) ने दिलीप कुमार के मेंटोर शशिधर मुखर्जी से मध्यस्थता की बात कर दिलीप कुमार से इन मामलों में मदद करने की गुहार की!! शशिधर की बात शुरूआती दौर में खारिज कर बाद में दिलीप कुमार ने मदद की हामी भरी!! मामला सायरा बानु के जन्मदिन तक पहुँचा!! २३-अगस्त-१९६६ को सायरा जी का जन्मदिन था!! दिलीप कुमार आमंत्रित थे; लेकिन उन्होंने पहले ही समारोह में शरीक़ न होने का खेद-पत्र भिजवा दिया!! सायरा जी खासी अपसेट थीं!! मामला और तूल तब पकड़ने लगा जब राजेन्द्र कुमार इसी समारोह में अपनी पत्नी के साथ आ पहुँचे!! मामले की गम्भीरता भांपकर नसीम बानु दिलीप साहब के घर गईं और "सिच्यूवेशन" सँभालने कि मिन्नतें करने लगीं!! अबकी बार दिलीप साहब "ना!!" _नहीं कह सके!! और सायरा जी के जन्मदिन पर आ गए!! (बोलो बजरंग बाली की _"जय!!")
इस समारोह के छह सप्ताह बाद हैरान करने वाली खबर आई कि दोनों -दिलीप कुमार और सायरा बानु- २-अक्टूबर-१९६६ को मंगनी करने जा रहे हैं!! सब हैरान थे कि सायरा जी के जन्मदिन के दो महीने बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि दिलीप कुमार मंगनी फिर निकाह को राजी हो गए?? बाद में पता चला कि जन्मदिन की रात दिलीप कुमार को सायरा जी को समझाने को कहा गया कि वे राजेन्द्र कुमार के साथ अपनी कथित लव-स्टोरी पर अपना स्टैंड क्लियर करें!! उनसे (राजेन्द्र कुमार से) संलिप्तता की बेवकूफी भरी हरकत नहीं करें!! सायरा '-फटाक-से-' मान गईं__, पर हैरत भरी शर्त के साथ, यही कि यदि दिलीप कुमार उनसे शादी करने को राजी हो जाएँ, तो वे राजेन्द्र कुमार का पीछा छोड़ देंगीं!! …और आखिरकार दिलीप कुमार को सायरा बानु की ज़िद्द के आगे झुकना पड़ा!! इस तरह उसी साल यानि १९६६ की ४-चार-नवम्बर को दोनों विवाह-बंधन में बंधकर एक हो गए!!

सुनील दत्त साहब के साथ Padosan 1968 ने सायरा जी को सुपर-स्टार बना दिया!
विवाह के बाद भी सायरा जी ने राजेन्द्र कुमार के साथ तो (Aman (1967; Jhuk Gaya Aasmaan (1968) फिल्मों में काम किया ही ; धर्मेन्द्र पा -जी के साथ भी (Aadmi Aur Insaan (1969; International Crook (1973; Jwar Bhata (1973; Saazish (1975; Chaitali (1975) काम किया, दिलीप कुमार भी उनके साथ परदे पर आ गए!! जो साबित करता है कि गपोड़ियों की गप्प कितना नुकसान करतीं हैं!! दिलीप साहब का दिल राजेन्द्र कुमार के प्रति कभी भी तल्ख़ न रहा, और न ही धर्मेन्द्र के!! दिलीप साहब खुद ही धर्मेन्द्र पर फ़िदा थे! उनके कथनानुसार उन्होंने धर्मेन्द्र जैसा हैंडसम व्यक्तित्व कभी नहीं देखा!! धर्मेन्द्र पा - जी के बेमिसाल व्यक्तित्व की तारीफ़ में उन्होंने अपने विचार इन शब्दों में बयान किये जब __In 1997, he( धरम पा - जी) received the Filmfare Lifetime Achievement Award.__While accepting the award from Dilip Kumar and his wife Saira Banu, Dharmendra became emotional and remarked that he had never won any Filmfare award in the Best Actor category despite having worked in so many successful films and nearly a hundred popular movies. He was glad that his contributions had finally been recognized Speaking on this occasion Dilip Kumar commented, "Whenever I get to meet with God Almighty I will set before Him my only complaint - why did You not make me as handsome as Dharmendra?" ईद में जब भी दिलीप साहब के यहाँ पकवान बनते हैं, दिलीप साहब खुद याद कर धर्मेन्द्र पा - जी के लिए उनकी पसंद की लज़ीज़ व्यंजन उन्हें भिजवाना नहीं भूलते! Hera Pheri (1976) में सायरा जी ने अमिताभ बच्चन यानि अमित जी यानि हमारे भाईया के साथ भी काम किया!
दिलीप कुमार और सायरा बानु ने जिन फिल्मों में साथ काम किया, वे हैं __Gopi (1970); Sagina (1974); Bairaag (1976); & Duniya (1984)
(बोलो राजा रामचंद्र कि _"जय!!")
https://www.facebook.com/shrikant.tiwari.355/posts/658134167579550?comment_id=5748056&offset=0&total_comments=1
_श्री .

दिलीप कुमार एवं सायरा बानु ~~एक दृष्टि

सनद रहे कि श्रीकांत तिवारी यानि मेरा जन्म २-जनवरी-१९६६ को हुआ ताकि खुशियाँ सबके क़दम चूमें!! सबकी मुरादें पूरी हों!! 
माँ तुझे सलाम!!
 




 ११ दिसंबर १९२२ को जन्मने वाले मोहम्मद यूसुफ खान एक फलों  के व्यापारी, "क़िस्सा ख़वानी बाज़ार, पेशावर" {आज का खैबर पख्तुंख्वा , पाकिस्तान है}लाला गुलाम सरवर की संतान हैं ; उन दिनों जिनके पेशावर और देओलाली (महाराष्ट्र, भारत) में फलों के अपने उद्यान थे! १९३० के उतरार्ध में यह परिवार बम्बई आ गया! यूसुफ खान की शिक्षा देओलाली के प्रतिष्ठित बामेस स्कूल में शुरू हुई थी। १९४० के क़रीब यूसुफ खान ने पुणे में अपनी एक कैंटीन खोली और सूखे मेवों की सप्लाई से अपना करियर शुरू किया। यहीं देविका रानी ने अपने पति हिमांशु राय के साथ यूसुफ खान को -" औंध-मिलिट्री कैंटोन्मेंट "-, पुणे में पहली दफा देखा, और उनके व्यक्तित्व से इतनी प्रसन्न और प्रभावित हुईं कि उन्हें अपनी एक फ़िल्म के लिए बतौर नायक कास्ट कर लिया! इस तरह यूसुफ खान आधुनिक बॉलीवुड के प्रारंभिक नायकों में से एक नामचीन व्यक्तिव बने! शशिधर मुखर्जी इस भारतीय फ़िल्मी दुनियाँ में दिलीप साहब के मेंटोर कि भूमिका निभाई; और इनके मार्गदर्शक और आदरणीय बन गए!! फिल्मों के हिंदी लेखक भगवति चरण वर्मा ने यूसुफ खान को उनका फ़िल्मी नामकरण " दिलीप कुमार " रखा ; जिनकी {यूसुफ की}यह भी प्रतिभा थी कि वे एक भाषाविद् भी निकले जिन्हें "हिन्दको" (पेशावर कि घरेलु भाषा); "उर्दू", "हिंदी", "अग्रेजी", एवं "पश्तो" पर पूर्ण अधिकार था! __और इस तरह १९४४ कि हिंदी फ़िल्म "ज्वर भाटा" से भारतीय भूमंडल के विश्वप्रसिद्ध महानायक -दिलीप कुमार- का आम जनों के हृदय में पदार्पण हुआ। १९५३ में ही अपने वैवाहिक जीवन और अपनी भवितव्य भार्या के विषय में पूछने पर एक बार दिलीप साहब ने इन शब्दों में अपने विचार प्रकट किये थे : "जीवन-संगिनी के तौर पर मुझे ऐसे ज़िंदादिल हमसफ़र कि तलाश है, जो मुझे, मेरे परिवार, मेरे दोस्तों व इंसानियत के प्रति मेरी ड्यूटी के बीच न आये। मुझे अल्ट्रा-आधुनिक संगिनी नहीं चाहिए, जिसका यक़ीन स्वार्थी सोच व अप्रासंगिक और अप्रचलित पड़ भावनाओं में हो।" …जैसे युगों बीत गए १९६० के पूर्वार्ध तक सायरा बानु नाम की कोई हस्ती उनकी ज़िन्दगी से बहुत दूर थी!!… 



२३ अगस्त १९४४ को जन्मने वाली सायरा बानु अपने ज़माने कीं मशहूर अदाकारा नसीम बानु एवं फ़िल्म प्रोड्यूसर मियाँ एहसान-उल-हक़ की पुत्री हैं। जिनका पूरा बचपन लगभग लंदन में व्यतीत हुआ! जहाँ से वे finishing school चलीं गईं ! [A finishing school (or charm school) is a school for young people, mostly women, that focuses on teaching social skills and cultural norms as a preparation for entry into adult society The name reflects that it follows on from ordinary school and is intended to complete the educational experience, with classes primarily on etiquette. It may consist of an intensive course, or a one-year programme. In Tsarist Russia it was known as the Institute for Noblewomen.] इनके माता-पिता के आपसी सम्बन्ध तल्ख़ थे! फिर भी दोनों ने मिलकर १९४० में "ताज़-महल पिक्चर्स" नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी खोली! इसके बाद सायरा जी का जन्म हुआ!! फिर देश का बँटवारा हो गया; पिता पकिस्तान चले गए और माता हिंदुस्तान में रह गईं!! हालाँकि बाद में वे लन्दन चली गईं!! वहीँ लन्दन में सायरा जी और उनके भाई सुलतान कि शिक्षा-दीक्षा शुरू हुई! १९५९ में सायरा जी लन्दन से भारत वापस आईं!! १९६० में अपने करियर का आगाज़ किया! १६-वर्षीय सायरा ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की और १९६१ में उनकी पहली फ़िल्म "जंगली" शम्मी कपूर साब के साथ रिलीज़ हुई। सायरा जी स्वयं बतलातीं हैं कि उन्हें खुद में फिल्मों में अभिनय करने का कोई अनुभव-ज्ञान और प्रतिभा नहीं समझी थी, जिसे उन्होंने अपनी कठिन मेहनत और लगन से सीखा!! भारतीय नृत्य कि वह हर विद्या सीखी जो एक भारतीय अभिनेत्री का वास्तविक आभूषण है। इससे उन्हें यह लाभ मिला कि उनका शुमार उस दौर कि सबसे सफलतम और सर्वोच्च श्रेणी कि अभिनेत्रियों में हो गया! यहीं से सायरा जी की फ़िल्मी सफ़र ने असली रफ़्तार पकड़ी! भारतीय सिने-दर्शकों में यह एक चहेती अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो गईं। १६-वर्ष की नादान किशोरी की पहली ही फ़िल्म "जंगली" ने ही उस समय समस्त भारतीय सिने-दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ा गई थी!! जो बाद में उन्हें एक शानदार पैडस्टल पर खड़ा होने में सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध हुआ। मैंने इस फ़िल्म जंगली को पहली बार (२०१३ की गर्मियों में) जब देखा तब मुझे इनके बारे में कोई ज्ञान नहीं था ; मुझे इनके अभिनय में सादगी और नज़ाक़त ही दिखी; वैसी कोई बात नहीं जो यह संकेत देता हो कि इस लड़की को अभी ट्रेनिग जैसी क्लासेज कि जरूरत है!! जो भी हो, सायरा जी ने भारतीय भाषाओं, हिंदी-उर्दू, कि भी बाक़ायदा तालीम हासिल की। जो उनके संवाद सदायगी में काफी सहायक सिद्ध हुईं! मैंने नोट किया है कि अन्य अभिनेत्रियों के साथ सायरा जी का भी अपना एक ख़ास ब्लेंड था और वह था/है उनका नाक चढ़ा कर झुंझलाना और झुंझलाकर :"ऊं_हुँह! उफ्फ !!!" बोलना उनकी एक ख़ास नज़ाक़त की मिसाल है, जो बतलाता है कि _'हाँ, यही सायरा बानु हैं!' सायरा जी अपनी किशोरावस्था से ही दिलीप साब की फ़िल्में देखती-देखती उनको श्रद्धा से निहारने लगीं थीं ; जो बाद में प्रेमांकुर से होते हुए उनकी अपनी तरफ से "मुहब्बत" में तब्दील हो गई!! उसी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावज़ूद वे अबतक दिलीप साब के ना रू-ब-रू हो सकीं थीं, ना ही अबतक उन्हें किसी ने दिलीप साब कि फिल्मों में उन्हें कास्ट किया। सायरा जी ने कई पार्टियाँ दीं जिनमें लगभग सभी आते, नहीं आते थे तो सिर्फ दिलीप साहब!! लगता है जैसे वक़्त कोई इम्तिहान ले रहा था!! सायरा जी कि फ़िल्मी जोड़ी शम्मी कपूर, और धर्मेन्द्र तो कभी जॉय मुखर्जी से होते हुए हमारे जुबली कुमार यानि 'राजेंद्र कुमार' के साथ ज्यादा जमने लगी थी!! तरुणावस्था से ही जिसके वे सपने देखा करतीं थीं वह उसी (फ़िल्मी) संसार में होने के बाद भी क़रीब नहीं आये थे!! १९६१ से १९६६ तक सायरा जी ने भारतीय फ़िल्म जगत के कई दिग्गजों के साथ काम किया, देव आनंद (Pyar Mohabbat 1966); से लेकर धर्मेन्द्र और मनोज कुमार के साथ (Shaadi 1962); फिर विश्वजीत के साथ (April Fool 1964 ); जॉय मुखर्जी के साथ (Door Ki Awaaz 1964; Saaz aur awaaz 1966 ; Yeh Zindagi Kitni Haseen Hai 1966 ; Shagird 1967) महान राजकपूर साहब के साथ Diwana (1967) ; जुबली कुमार उर्फ़ राजेंद्र कुमार के साथ Ayee Milan Ki Bela (1964 यह फ़िल्म इकलौता उदाहरण है जिसमें धर्मेन्द्र खलनायक बन गए!) शम्मी कपूर साब के साथ तो Junglee (1961) से इनके फ़िल्मी कैरियर कि शुरुआत ही हुई थी, फिर Bluff Master (1963) __लेकिन दिलीप कुमार के साथ काम करने का उनका सपना अधूरा ही रहा, वे अब तक उनके आस-पास कहीं नहीं थे !!!!! उसकी वजह यह थी कि दिलीप कुमार उनके काम का हवाला देकर अपने अपोज़िट कास्ट नहीं करवाना चाहते थे!! जबकि सायरा जी दिलीप कुमार कि फ़िल्में देखतीं थीं, और उनकी दीवानी थीं!! वे दिलीप कुमार कि इतनी बड़ी फैन थीं कि मिसेज़ दिलीप कुमार होना चाहतीं थीं! …लेकिन कुछ इन्हीं दूरियों कि वजह से फिल्मकारों ने उस वक़्त के दिलीप साहब के बाद के सुपर-स्टार राजेन्द्र कुमार के साथ कास्ट करने लगे, जो अबतक कोई ज्यादा फ़िल्में नहीं थीं!! फिर भी इत्तफ़ाक़न दोनों कि ऑन-स्क्रीन जोड़ी पब्लिक को पसंद पड़ने लगी! उनकी सभी फ़िल्में हिट रहीं! गॉसिप लिखने वालों को 'मसाला' भी मिलने लगा! "इन्हीं लोगों ने"_राजेन्द्र कुमार और सायरा बानु के बीच रोमांस की गप्प उड़ा दी!! जो इनकी माताजी को ख़ास चिंतित करने लगीं जो एक समस्या-सी बन गई, जबकि न राजेन्द्र कुमार कि तरफ से ऐसी कोई बात थी न सायरा जी कि तरफ से!! फिर भी माताजी की चिंता ज़ायज़ थी!! वजह यह थी कि राजेन्द्र कुमार शादीशुदा ही नहीं बाल-बच्चेदार व्यक्ति थे!! माताजी (नसीम बानु) ने दिलीप कुमार के मेंटोर शशिधर मुखर्जी से मध्यस्थता की बात कर दिलीप कुमार से इन मामलों में मदद करने की गुहार की!! शशिधर की बात शुरूआती दौर में खारिज कर बाद में दिलीप कुमार ने मदद कि हामी भरी!! मामला सायरा बानु के जन्मदिन तक पहुँचा!! २३-अगस्त-१९६६ को सायरा जी का जन्मदिन था!! दिलीप कुमार आमंत्रित थे; लेकिन उन्होंने पहले ही समारोह में शरीक़ न होने का खेद-पत्र भिजवा दिया!! सायरा जी खासी अपसेट थीं!! मामला और टूल तब पकड़ने लगा जब राजेन्द्र कुमार इसी समारोह में अपनी पत्नी के साथ आ पहुँचे!! मामले कि गम्भीरता भांपकर नसीम बानु दिलीप साहब के घर गईं और "सिच्यूवेशन" सँभालने कि मिन्नतें करने लगीं!! अबकी बार दिलीप साहब "ना!!" _नहीं कह सके!!और सायरा जी के जन्मदिन पर आ गए!! (बोलो बजरंग बाली की _"जय!!")
इस समारोह के छह सप्ताह बाद हैरान करने वाली खबर आई कि दोनों -दिलीप कुमार और सायरा बानु- २-अक्टूबर-१९६६ को मंगनी करने जा रहे हैं!! सब हैरान थे कि सायरा जी के जन्मदिन के दो महीने बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि दिलीप कुमार मंगनी फिर निकाह को राजी हो गए?? बाद में पता चला कि जन्मदिन कि रात दिलीप कुमार को सायरा जी को समझाने को कहा गया कि वे राजेन्द्र कुमार के साथ अपनी कथित लव-स्टोरी पर अपना स्टैंड क्लियर करें!! उनसे (राजेन्द्र कुमार से) संलिप्तता की बेवकूफी भरी हरकत नहीं करें!! सायरा '-फटाक-से-' मान गईं__, पर हैरत भरी शर्त के साथ, यही कि यदि दिलीप कुमार उनसे शादी करने को राजी हो जाएँ, तो वे राजेन्द्र कुमार का पीछा छोड़ देंगीं!! …और आखिरकार दिलीप कुमार को सायरा बानु कि ज़िद्द के आगे झुकना पड़ा!! इस तरह उसी साल यानि १९६६ कि ४-चार-नवम्बर को दोनों विवाह-बंधन में बंधकर एक हो गए!!

विवाह के बाद भी सायरा जी ने राजेन्द्र कुमार के साथ तो (Aman (1967; Jhuk Gaya Aasmaan (1968) फिल्मों में काम किया ही ; धर्मेन्द्र पा -जी के साथ भी (Aadmi Aur Insaan (1969; International Crook (1973; Jwar Bhata (1973; Saazish (1975; Chaitali (1975) काम किया, दिलीप कुमार भी उनके साथ परदे पर आ गए!! जो साबित करता है कि गपोड़ियों की गप्प कितना नुक्सान करतीं हैं!! दिलीप साहब का दिल राजेन्द्र कुमार के प्रति कभी भी तल्ख़ न रहा, और न ही धर्मेन्द्र के!! दिलीप साहब खुद धर्मेन्द्र पर फ़िदा थे! उनके कथनानुसार उन्होंने धर्मेन्द्र जैसा हैंडसम व्यक्तित्व कभी नहीं देखा!! धर्मेन्द्र पा - जी के बेमिसाल व्यक्तित्व की  तारीफ़ में उन्होंने अपने विचार इन शब्दों में बयान किये जब __In 1997, he( धरम पा - जी) received the Filmfare Lifetime Achievement Award.__While accepting the award from Dilip Kumar and his wife Saira Banu, Dharmendra became emotional and remarked that he had never won any Filmfare award in the Best Actor category despite having worked in so many successful films and nearly a hundred popular movies. He was glad that his contributions had finally been recognized Speaking on this occasion Dilip Kumar commented, "Whenever I get to meet with God Almighty I will set before Him my only complaint - why did You not make me as handsome as Dharmendra?"ईद में जब भी दिलीप साहब के याहन पकवान बनते हैं दिलीप साहब खुद याद कर धर्मेन्द्र पा - जी के लिए उनकी पसंद कि लज़ीज़ व्यंजन उन्हें भिजवाना नहीं भूलते! Hera Pheri (1976) में सायरा जी ने अमिताभ बच्चन यानि अमित जी यानि भाईया के साथ भी काम किया!
दिलीप कुमार और सायरा बानु ने जिन फिल्मों में साथ काम किया, वे हैं __Gopi (1970); Sagina (1974); Bairaag (1976); & Duniya (1984)
(बोलो राजा रामचंद्र कि _"जय!!"
_श्री .