Powered By Blogger

Saturday, May 11, 2013

DECEPTION POINT by DAN DROWN (part 1)

मित्रों! DAN BROWN की इस किताब -"Deception Point'_ की वेवेचना, विश्लेषण, रिव्यु लिखना बहुत ही मुश्किल काम है! क्योंकि यह इन बातों का मोहताज़ नहीं! अत्यंत ही सरलता और बारीकी से लिखी गई यह विलक्षण उपन्यास कम्पलीट विश्लेषण ही है! फिर भी मैंने एक कोशिश की है ... मैंने अब तक जितना लिखा है उसे PART-ONE मानना चाहिए! क्योंकि समस्त उपन्यास की कहानी संक्षेप में कहना मेरे लिए मुश्किल है! जितना लिखा उसे पोस्ट कर रहा हूँ! इस गुजारिश के साथ कि आप इस नोवेल को अवश्य पढ़ें!
_____________________________________
पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव (NORTH POLE) के घातक चुम्बकत्व से थोडा परे आर्कटिक (द्वीप समूह) सर्किल की सैर नहीं। ...पर "राजनीति, कूटनीति, ज्ञान-विज्ञान जनित षड्यंत्र, छल, रहस्य, रोमांच, ...और मौत !!" "आर्कटिक सर्किल" पर तैरते महाकाय "मिल्न (Milne Ice Shelf)" पर कुछ हो रहा है, ...जो रहस्यमय है! 'Milne Ice Shelf'' इतना विशाल और मोटा बर्फ का "तैरता चट्टान" है कि जिसपर आराम से ["बुर्ज़-अल-खलीफा; बुर्ज़-दुबई : the Tallest Skyscraper of the World"] एक Skyscraper खड़ा किया जा सकता है! ...किसी भी सस्पेंस-थ्रिलर उपन्यास का पूरा मजा (सात्विक, शाश्वत आनंद) लेने से पहले यह जरुरी है क़ि किताब (उपन्यास) के पीछे के कवर पर, और किताब के भीतर मूल कहानी प्रारंभ करने से पहले लेखक, प्रकाशक द्वारा उपन्यास की रचना के विषय में दी गई जानकारियों को समझना और उसे आत्मसात करना। यह जानकारी कई बार अत्यंत ही मानीखेज और ज्ञान से परिपूर्ण होतीं हैं! DECEPTION POINT के रचयिता DAN BROWN साहब की सभी किताबों में ऐसी जानकारियां बहुत ही संक्षेप में _'भरपूर' होतीं हैं! DAN BROWN ने DECEPTION POINT में भी ऐसी ही कुछ जानकारी बहुत ही अल्प शब्दों में दीं हैं; जो पाठक को उत्सुकता, उत्कंठा और जिज्ञासा से भर देता है ! : -ACKNOWLEDGEMENT- में धन्यवाद प्रस्तावना में ही इन्होनें कई संकेत छोड़े हैं, जैसे : "...the National Security Archive!" "...NASA-(PRO)!" "...National Security Agency (NSA)!" "...Glaciologist...", "...U.S.Intelligence Policy Documentation Project!" "...Institute of Oceanography!" "...Micron Electronics!" "..National Air and Space Museum!" "...Federation of American Scientist!", "...& inside the novel 'Cutting-Age-Spy-Technology....!"

AUTHOR'S NOTE : The Delta Force, the National Reconnaissance Office (NRO), and the Space Frontier Foundation (SFF) are real organizations. All technologies described in this novel exist.
________________
"If this discovery is confirmed, it will surely be one of the most stunning insights into our universe that science has ever uncovered. Its implications are as far-reaching and awe-inspiring as can be imagined. Even as it promises still others even more fundamental." __President Bill Clinton, in a press conference following a discovery known as ALH84001 __on August 7, 1996 _ये किताब में भी छापी गई है! और इस -ALH84001- डिस्कवरी का इस कहानी में गहरा दख्ल है!
________________
कहानी शरू : PROLOGUE _ उत्तर दिशा में ईतनी दूर!!! ...बर्फीले बियावान में मौत अनगिनत रूपों में आ सकती है, लेकिन उस तरह नहीं जैसे जियोलोजिस्ट (Geologist) Charls Brophy को आई! उसके Sled को खींचने वाले कुत्ते रूककर आसमान को देखते हैं! Twin-rotor transport helicopter बर्फ के कंकडों को उड़ाता हुआ लैंड करता है जिसमे से सफ़ेद वेदर-सूट से पूरी तरह ढके दो 'आर्म्ड' आदमी उतरते हैं, और चार्ल्स ब्रोफी को उसके नाम से पुकारते हैं और उसे अपना "रेडियो" निकलने का आदेश देते हैं! इस तरह के रेडियो द्वारा 'रेडियो-सिग्नल्स' और संदेसे भेजे भी जा सकते हैं! वे लोग ब्रोफी को गन-पॉइंट पर आर्डर देते हैं कि "Take out your radio please." _"I am sorry?" _"just do it." ...Bewildered, Brophy pulled his radio from his parka. "We need you to transmit an emergency communique. Decrease your frequency to one hundred kilohertz." "ONE HUNDRED KILOHERTZ?" Brophy felt utterly lost. ("...Nobody can receive anything that law." Brophy thought.) _लेकिन जान की धमकी से आखिरकार वो उनलोगों की बातों को मानकर वह सब कुछ करता है जो वे चाहते थे! "Transmit this message now." एक आदमी उसे एक कागज़ थमाता है, और उसपर अंकित सन्देश प्रसारित करने को कहता है, जिसकी इबारत पढ़कर ब्रोफी कुछ समझ नहीं पाता :"I don't understand. This information is incorrect. I didn't__" ...पर जबरन उसके द्वारा वह रहस्यमय सन्देश प्रसारित करवाया जाता है! ...फिर हैलीकॉप्टर उन्हें लेकर उड़ता है और 4000 फुट की ऊँचाई से ब्रोफी को उसके Sled, कुत्तों और सभी साजो-सामान सहित मौत की गहराईयोँ में फेंक दिया जाता है....!
________________
Rachel Sexton अपने पिता Senator Sedgwick Sexton से पूर्वनिर्धारित मुलाक़ात के लिए वाशिंगटन के एक मशहूर रेस्तरां में आती है! Senator Sedgwick Sexton अति-अतैव-महत्वाकान्छी व्यक्ति हैं, जो नेक्स्ट USA प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के सबसे बड़े, सबसे आगे, सबसे लोकप्रिय हस्ती, एवं नामज़द उमीदवार हैं! Most Powerful Political Animal! और इन्हें इस बात का भान ही नहीं, गुमान भी है! रशेल सेक्सटन को यह पूरा-पूरा अहसास है कि 'पिताजी' का नाश्ते के लिए निमंत्रण बे-मकसद नहीं है! पिता-पुत्री के बीच वार्तालाप से स्पष्ट होता है कि उनके बीच वैचारिक मतभेद ही नहीं रिश्ते तल्ख़ भी है। सिनेटर सेजविक सेक्सटन अपनी बेटी से चाहते हैं कि वह उनके लिए, उनके पक्ष में काम करे न कि मौजूदा राष्ट्रपति के। क्योंकि रशेल एक सरकारी नौकरी करती है जो Intelligence विभाग, विभिन्न तरीकों से वर्तमान राष्ट्रपति का ही है, अतः सिनेटर सेजविक सेक्सटन के Campaign के लिए यह बुरा है और वह इसके लिए अपनी बेटी को मनाना चाहता है। जबकि हक़ीक़तन एक साधारण कर्मचारी महिला के नाते Rachel Sexton को सिर्फ अपने काम से मतलब है और वो न व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति को जानती है, और न ही कभी उनसे मिली है। ...पिता-पुत्री की बहस के बीच एक रिपोर्टर आकर सिनेटर से इंटरव्यू लेने लगता है, सिनेटर उसे खुश करने के लिए जबरन मुस्कुराते हुए इंटरव्यू देने लगते हैं! ...तभी रशेल का पेज़र बजता है, ...15 मिनट में उसे एक ख़ास सन्देश मिलेगा! ...प्रेस रिपोर्टर पिता-पुत्री के तल्ख़ संबंधों पर कुछ चर्चा कर प्रश्न पूछता है, जिसका खुशनुमा (झूठा) पहलू सिनेटर पेश कर रिपोर्टर को खुश और बेटी को नाखुश करते हैं! ...तभी रशेल का बीपर इनकमिंग मेसेज का सिग्नल देता है, रशेल मेसेज पढ़ती है : " -RPRT DIRNRO STAT- " रशेल तत्काल मेसेज समझ जाती है। लेकिन यह अप्रत्याशित था! और बुरा था! रशेल जल्दीबाजी में क्षमा याचना के साथ वहां से निकल जाती है! उसके जाने के क्रम में रिपोर्टर उसे टोक कर पूछता है कि :"क्या यह सच है कि वह नौकरी छोड़कर अपने पिता के हक में उनके Campaign में हिस्सा ले रही है, -जिसकी घोषणा के लिए ही- यह मीटिंग थी?" रशेल काफी चकित और नाराज होती है, वह रिपोर्टर को बढियां डांट पिलाती है और पिताश्री के साथ एक बिगडैल बहस कर निकल जाती है!
_______________
यह DAN BROWN के खुद के शब्द हैं: क्योंकि इसकी विवेचना मेरे लिए संभव नहीं, क्योंकि निम्नलिखित किसी विवेचना, विश्लेषण या समीक्षा का कतई मोहताज़ नहीं!.... कृपया पढ़िए :
The three men sat in silence inside their ThermaTech storm tent. Outside, an icy wind buffeted the shelter, threatening to tear it from its moorings. None of the men took notice; each had seen situations far more threatening than this one.     their tent was stark white, pitched in a shallow depression, out of sight. Their communication devices, transport, and weapons were all state-of-the-art. The group leader was code-named Delta-One. He was muscular and lithe with eyes as desolate as the topography on which he was stationed.     The military chronograph on Delta-One's wrist emitted a sharp beep. The sound coincided in perfect unison with beeps emitted from the chronographs worn by the other two men.     Another thirty minutes had passed.     It was time. Again.     Reflexively, Delta-One left his two partners and stepped outside into the darkness and pounding wind. He scanned moonlit horizon with infrared binoculars, As always, he focused on the structure. It was 1000 meters away - an enormous and unlikely edifice rising from the barren terrain. He and his team had been watching it for ten days now, since its construction. Delta-One had no doubt that the information inside would change the world. Lives already had been lost to protect it.     At the moment, everything looked quiet outside the structure.     The true test, however, was what happening inside.     Delta-One reentered the tent and addressed his two fellow soldiers. "Time for a flyby."     Both men nodded. The taller of them, Delta-Two, opened a laptop computer and turned it on. Positioning himself in front of the screen, Delta-Two placed his hand on a mechanical joystick and gave it a short jerk. A thousand meters away, hidden deep within the building; a surveillance robot the size of a mosquito received his transmission and sprang to life.
 {_का पढ़ीन भईया!? मच्छर जितना बड़ा रोबोट! the micro-robot is capable & enable enough to fly, broadcast and transmit both audio and visuals LIVE in satisfactory resolution ! इसे विडियो गेम के खेल की तरह समझें! [हालांकि यह इतना आसन नहीं है!] आपके हाथ में Joystick है, आप उसे हाथ से पकडिये और स्क्रीन को देखते हुए दसों-दिशाओं में घुमाइये "वह मच्छर" आपके मनःस्थिति, और आदेश के मुताबिक उड़ेगा, आपके हाथ की एक्सपर्ट जुम्बिश से वो आपके पास लौट भी आएगा! उसके द्वारा प्रसारित हरेक Audio/Video को (टेप)रिकार्ड भी किया जा सकता है! मच्छर-नुमा यह '-माईक्रोबोट-' तेज़-धीमे किसी भी गति से उड़ सकता है, हवा में still खड़ा/झूलता हुआ ही सभी प्रसारण जारी रख सकता है! आपको यह भी बता दूं की इसे उर्जा कैसे मिलती है : "सूर्य की किरणों से" या simply किसी भी बल्ब की तेज़ रौशनी से ! यह Recharge होने के लिए अपने wings फैला लेता है! ..फिर भी यह एक मच्छर जितना ही है! और इसकी तेज़ गति की उड़ान के मध्य, भूल से यदि आपकी आँख आ गई तो _ फोड़कर घुस जायेगा !! इसके और भी कई कारनामें इस उपन्यास में आप पढेंगें! अब आप बताइये यह कहानी सुन कर ख़ुशी और रोमांच से किलकारियां मारते बच्चे खिल उठेंगे कि नहीं!? _पर इसका इस्तेमाल कितना घातक किया गया है वह DAN BROWN की इस नायब किताब में पढ़िए। _श्री .}
______________
 इधर ...रशेल सेक्सटन...संसार में इकलौते रिश्तेदार अपने पिता के व्यवहार से नाराज़, अतीत की कुछ कड़वीं यादों में विचारमग्न अपने ऑफिस की ओर कार से जा रही है कि उसका पेज़र फिर बोल पड़ता है। वही मेसेज! " -RPRT DIRNRO STAT- " फिर से! -'Report to the director of NRO stat'-. I'm coming, for God's sake! रशेल कार और थोडा तेज़ चलने लगती है! रोजीना की कभी न चूकने वाली, रूटीनी, बहुत ही उच्चस्तरीय जांच-क्रम से गुजरते कार सहित वह अपने कार्यालय on outside D.C. in Fairfax, Virginia. की ईमारत में दाखिल होती है! इस अत्याधुनिक इमारत के आकार-प्रकार और विशेषता विलक्षण हैं! रशेल अपनी कार वहां पार्क करती है जहाँ ग्रेनाईट पत्थर पर अक्षर : NATIONAL RECONNAISSANCE OFFICE (NRO) उकेरे गए हैं! अपने मेसेज के जबाब में अपने ही ऑफिस में हर दिन की भाँति दाखिले में रशेल को कई प्रकार के निहायत आवश्यक सुरक्षा-जांच से गुजरना पड़ता है; इस परिसर में अपने मुकाम तक जब आप पहुंचेंगे तो चंद मिनटों में ही आपका DNA Test तक कन्फ़र्म कर कंप्यूटर और सुरक्षा गार्ड आपको आगे जाने का मार्ग क्लियर कर देंगे! ! NRO और इसकी विशद "सुरक्षा-जांच" की चर्चा और गुणवत्ता किताब में पढ़ें! आखिरकार वह वहां पहुँच ही रही होती है कि तीसरी बार उसका पेज़र बजता है!!! ...फिर वह वहां पहुँचती है जहाँ उसका इन्तजार हो रहा था! रशेल NRO के एक ऐसे पोस्ट पर काम करती है जिसके बारे सिर्फ मैं सिर्फ इतना ही बतलाऊंगा कि "प्रेसिडेंट ऑफ़ दी यूनाइटेड स्टेट" रशेल द्वारा फिल्टर्ड ब्रिफिंग्स के अनुसार ही अपने रोजमर्रा के भाषणों या OVAL OFFICE में अपना काम विश्वशनीय ढंग से (चैन से) करते हैं!
_______________
NRO के डायरेक्टर Williaam Pickring (A Brilliant Strategist)  जो प्रेसिडेंट को किसी भी वक़त सोये से जगाकर भी बात करने के लिए अधिकृत था, से रशेल की मुलाकात होती है! चिंतित, विलियम पिकेरिंग तत्काल मुद्दे पर आता है! पिकेरिंग बतलाता है कि 'प्रेसिडेन्ट ऑफ़ दी यूनाइटेड स्टेट', रशेल से -अभी -तुरंत -इसी वक़्त -तत्काल -तत्क्षण मिलना चाहते हैं! जिसके लिए वाइट-हाउस का "बेहद अत्याधुनिक तकनीक वाला" सैनिक हैलीकॉप्टर बाहर लॉन में उसी के इन्तेजार में खड़ा है, पंखा डोला रहा है! [चिंतित की चिंता यह कि रशेल विरोधी पक्ष के नेता की बेटी है; अतः राजनीति की कुछ बातें होतीं हैं! पिकेरिंग रशेल को सावधान करता है कि संभव है राष्ट्रपति, रशेल को उसके बाप के खिलाफ प्यादे की तरह इस्तेमाल करे, सो, एकदम मना कर देना है, लेकिन रशेल सोचती उल्टा है! ...अतः सलाह है :"meet with him, Commit nothing." _समय नहीं है, ...कुछ न समझ में आने वाले हालात में रशेल को कोई साफ़ जबाब तक नहीं मिलता कि आखिरकार प्रेसिडेंट रशेल से इस तरह "क्यों" मिलना चाहते हैं!? ...हैलीकॉप्टर रशेल को ले उड़ता है।
________________
Delta Force Team अपने नए खिलौने (घातक शास्त्र The Ultimate surveillance tool) से खतरनाक खेल रहा है! 'Micro Electro Mechanical Systems (MEMS) -microbote- were the newest tool in high-tech surveillance - fly on the wall technology', They called it.(बीच में मेरी बात : फिल्म 3idiots में हमने इसकी संभावना देखि हुई है। लेकिन यह मन बहलाने के लिए अच्छा है, जिस "माइक्रोबोट" की चर्चा और इस्तेमाल इस नोवेल में है उसकी असीम संभावनाएं,खरी उम्मीदें, और उपयोग/दुरुपयोग हैं! यह माइक्रोबोट 'स्वीमर' भी है! both flying & swimming models, the swimmers - "nano-subs" the size of salt grains! The flying -microbots- designed by NASA!) व्यापक ज्ञान के लिए यह किताब पढ़ें! B.Tech के छात्रों के लिए शानदार entertaining study material! The PH2 model Delta-Two was currently flying was only one centimeter long - the size of a mosquito -...! इस तकनीक का व्यापक खुलासा मज़ा भी है और रोमांचक भी! डेल्टा फ़ोर्स के ये तीन सदस्य अपने मशीनी मच्छर के माध्यम से रहस्यमयी -पाराबोलिक _-"ईमारत !"-_ के भीतर वैज्ञानिकों का वार्तालाप सुन रहे हैं, देख रहे हैं! वैज्ञानिक बतिया रहे है :"....मुझे तो अब भी यकीन नहीं होता!"  ".... कभी तुमने सोचा था कि ऐसी ...के तुम गवाह भी बनोगे?" ...". "..Never !" डेल्टा-टू अपने एक सप्ताह से एक्टिव 'मच्छर को वापस उसके छिपने के स्थान पर लैंड करा देता है! बगल में एक Electric जेनेरेटर चल रहा है! The PH2 power cells immediately began recharging for next mission.
_______________
रशेल को लेकर PaveHawk हैलीकॉप्टर विष्मयात्मक ढंग से --वाइट हाउस -- के बदले एक अनजान एयरबेस [WALLOPS ISLAND] पर पहुँचती है! ...जहाँ PRESIDENT OF THE UNITED STATE का मशहूर और दुनिया का सबसे ज्यादा सुरक्षित अत्याधुनिक तकनीकों की बेमिसाल -'मिसाल,' और STAR-WARS के लिए भी सक्षम (VC-25-A) Boeing 747-200B series aircraft, -"AIR FORCE ONE"-खड़ा है! यह हवाईजहाज़, राष्ट्रपति का 'उड़ता-फिरता और खड़ा -वाइट हाउस / ओवल ऑफिस Most Powerful Political Office of the World है ! इस प्लेन की कई अनसुनी, कई अनजानी चकित कर देने वाली खासुसियतों को जानने के लिए किताब पढ़िए! कई सुरक्षा जांच के बाद आश्चर्यचकित रशेल PLANE में दाखिल होती है! जहाँ उसकी मुलाकात राष्ट्रपति Zachary Herney से होती है! जहाँ कोई अवांछित राजनीती नहीं होती! राष्ट्रपति के आर्डर पर रशेल को कहीं जाना है .....जहाँ उसकी, उसके गुणों की आवश्यकता है और मामला MATTER OF NATIONAL SECURITY का है!
_______________
NASA के कई महत्वपूर्ण अभियानों की असफलता के कारण वह विवादों में है और विपक्ष चाहता है कि NASA के बजट को कंट्रोल किया जाय, घटाया जाय या पब्लिक सेक्टर्स के हवाले कर दिया जाय! निःसंदेह रशेल के पिता के हाथ यह बड़ा मुद्दा लग गया है जिसे वह हाथ से निकलने नहीं देना चाहता कि वर्तमान राष्ट्रपति के NASA प्रति नम्र रवैया और ओवर-बजट के कारण राष्ट्र को गंभीर आर्थिक क्षति, और बदनामी हुई है, फिर भी राष्ट्रपति NASA को कंट्रोल नहीं कर रहे हैं, जो रशेल के पिता के लिए घर बैठे एक बड़ा मौका हाथ लग गया है कि वह राष्ट्रपति को बदनाम कर सके। सिनेटर सेजविक सेक्सटन की 24-वर्षीय, विश्वशनीय BLACK सेक्रेटरी Gabriell Ashe (Looks like Halle Berry) a few years ago...& finally seducing her right there in the office!...सिनेटर की हमराज, और सहायक भी है! जो वाइट हाउस के भीतर की कई महत्वपूर्ण जानकारियों को सिनेटर की सेवा में पेश कर चुकी है! NASA के ओवर-बजट के मुद्दे को और हवा देने, और उग्र बनाने के लिए कई संसथान, और कई धन-कुबेर सिनेटर सेजविक सेक्सटन को उसके Campaign में सहायक हैं! फाइनांस करते हैं .....जो दरअसल रिश्वत है! सिनेटर सेजविक सेक्सटन गुप्त रूप से एक पार्किंग एरिया में किसी से गोपनीय मुलाकात करता है, और उनके बीच वार्तालाप और वस्तुओं का आदान-प्रदान किसी की निगाह में है!!
_________________
राष्ट्रपति को पूरा अहसास है कि Space Agency NASA ने कई भूलें कीं हैं (हमारी हेरोइन कल्पना चावला की याद दिलाने वाली एक दुर्घटना का जिक्र पढ़िए!) लेकिन अभी काफी उम्मीदें हैं। AIR FORCE ONE के भीतर राष्ट्रपति के साथ कॉफी पीती रशेल ध्यान से राष्ट्रपति की चिंता सुनती है लेकिन अभी भी उसकी समझ में यह नहीं आया है कि उसे किस उद्देश्य की पूर्ती के लिए बुलाया गया है! राष्ट्रपति रशेल को NASA की एक नयी डिस्कवरी की जानकारी देते हैं! सिर्फ इतना बोलते हैं कि NASA ने एक ऐसी नयी डिस्कवरी की है जो इतिहास बदल देगा!...लेकिन राष्ट्रपति उस डिस्कवरी को सार्वजनिक करने से पहले हर तरह से संतुष्ट होना चाहते हैं! जनता को और दुनियां को इस अद्भुद ख़ोज, एक चौंका देने वाले रहस्य और सदियों पुराने प्रश्न का उत्तर देने वाले इस नायब खोज के विषय में बताने से पहले राष्ट्रपति चाहते है कि "लोकप्रिय गैर-सरकारी वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स" इसकी स्वयं जांचकर पुष्टि करें! लेकिन उससे पहले हर तरह से पूरे तौर पर संतुष्ट हो लें! उनके मुताबिक अन्य चार वैज्ञानिक - four civilian scientists - जो विभिन्न विषयों के जानकार, विशेषज्ञ और सेलेब्रिटी पब्लिक फिगर हैं, जिनकी बात सभी मानेंगे, पहले ही वहां पहुँछे हुए हैं! रशेल को उन्हें ज्वाइन कर उनके टीम में शामिल होना है, जिसकी सूचना NASA के एडमिनिस्ट्रेटर को दी जा चुकी है! आगे की जानकारी NASA के एडमिनिस्ट्रेटर से मिलेगी जो रशेल का इन्तजार कर रहा है! अभी तुरंत रशेल को उससे मिलने और अपनी जिम्मेवारी निभाने जाना है जिसका वक़्त हो चुका है! ...Rachel could only imagine that a discovery of that magnitude would only center on one thing __ the holy grail of NASA __ contact with extraterrestrial life. राष्ट्रपति आज रात ठीक 08:00PM बजे इस खोज के विषय में दुनिया को TV पर अवगत करायेंगे! और सिविलियन वज्ञानिक इस खोज की पुष्टि करेंगे इसके हेतु वे एक लाइव कार्यक्रम प्रसारित करेंगे! ...अतः रशेल को शीघ्रता करनी है! राष्ट्रपति इसके बाद रशेल को good luck विश करके विदा कर देते हैं! रशेल की समझ में अभी भी कई सवाल हैं जिनमे सबसे प्रमुख है कि आखिर उसे करना क्या है? आखिर NASA ने ऐसा क्या खोज निकाला है, जिसका यश और लाभ NASA एवं राष्ट्रपति सहित मानव सभ्यता को भी होने वाला है?? ...AIR FORCE ONE से रशेल नीचे आती है तो एक सैनिक उसे गार्ड करता हुआ एक "हैंगर" की तरफ ले जाता है, और अन्दर जाने का ईशारा कर कहता है कि NASA एडमिनिस्ट्रेटर उसका इन्तजार कर रहे हैं! रशेल यहाँ के बाद अकेली अन्दर जाती है जहाँ अँधेरा है! सहमी हुई रशेल को एक मरीन-कमांडर पाइलट रिसीव करता है जिसके मुताबिक वह उसे एक प्लेन के जरिये NASA एडमिनिस्ट्रेटर तक पहुंचाएगा! "F-14 Tomcat-Jet" प्लेन का आकर, डिजाइन रशेल के लिए तिलास्मिक है! पाइलट के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेटर तक पहुँचने में 4-घंटे लगेंगे! ...कहाँ? ....रशेल एक खास थर्मल-सूट और ओक्सिजन-मास्क युक्त हेलमेट पहन कर अपने लगातार चौंकते और धड़कते दिल को काबू में रखे हुए प्लेन में सवार होती है! पायलट के पीछे वाली सीट प् बैठती है! प्लेन तत्काल रशेल को ले उड़ता है! इस प्लेन की उड़ान और तेज़ गति से रशेल को लगता है जैसे क्षण भर में धरती कहीं नीचे चली गई हो! आसमान में प्लेन ठहर जाता है ...रशेल सोच रही है कि अभी अपने पिता के साथ कॉफी पी रही थी और अब एक अजीबोगरीब प्लेन में सवार किसी अनजान मंजिल पर अनजान मिशन पर जा रही है,...पायलट को 'अब-अभी' उसके गंतव्य की जानकारी मिलती है! वह रशेल को बतलाता है की उन्हें उत्तर दिशा में 3000-Miles जाना है! ...और उत्तर दिशा की ओर प्लेन का मुंह कर प्लेन को गति दे देता है! इस गति की कल्पना भी किसी के लिए आसन नहीं। प्लेन NORTH POLE के लिए उड़ चूका है!
......फिर क्या होता है?
यदि जानना चाहें तो मुझे आज्ञा दें अथवा किताब खरीदकर पढ़ लें!
सधन्यवाद,
_श्री .







































































































































































































































































Stat - from the Latin statim, is a medical term meaning "immediately" or, in more recent history, someone has come up with the acronym: Sooner Than Already There. Example: "Hand me the scalpel Sooner Than Already There." At an even higher level of urgency, medical orders in life-threatening situations are sometimes denoted "stat and now".

Source(s):